बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी के करीबी माने जाने वाले 3 राजद नेता के आवास पर सीबीआई की रेड जारी

0

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजद के दो नेताओं के आवास पर सीबीआई की रेड पड़ी है । राजद एमएलसी सह बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह और राजद के नेता असफाक करीम के आवास पर इस समय सीबीआई की रेड जारी है ।

बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच आज फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में राजद के दो बड़े नेताओं पर सीबीआई ने अपनी नजर टेढ़ी की है । बताते चलें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में घोटाले का आरोप में छापेमारी जारी है । राजद के दो बड़े नेता जो लालू परिवार के बेहद करीब बताये जा रहे है । दोनो के आवास पर आज सुबह से ही सीबीआई की रेड जारी है ।

Twit by rjd leader sunil singh

इधर बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष और राजद एमएलसी सुनील सिंह ने अपना बचाव पक्ष देते हुए कहा है कि ये जानबूझकर किया जा रहा है ।ये सोचकर किया जा रहा है कि विधायक डर जाएंगे ।

rjd rajyasabha sansad manoj jha on cbi raid

वहीं राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि यह कहना बेकार है कि यह ईडी द्वारा छापा मारा गया है या आईटी या सीबीआई का छापा है । यह बीजेपी का छापा है। वे अब भाजपा के अधीन काम करें ।

पटना के राजद एमएलसी सुबोध राय के आवास पर भी सीबीआई की रेड जारी है ।रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने और उससे जुड़े घोटाले को लेकर ये रेड जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed