बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी के करीबी माने जाने वाले 3 राजद नेता के आवास पर सीबीआई की रेड जारी
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजद के दो नेताओं के आवास पर सीबीआई की रेड पड़ी है । राजद एमएलसी सह बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह और राजद के नेता असफाक करीम के आवास पर इस समय सीबीआई की रेड जारी है ।
बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच आज फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में राजद के दो बड़े नेताओं पर सीबीआई ने अपनी नजर टेढ़ी की है । बताते चलें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में घोटाले का आरोप में छापेमारी जारी है । राजद के दो बड़े नेता जो लालू परिवार के बेहद करीब बताये जा रहे है । दोनो के आवास पर आज सुबह से ही सीबीआई की रेड जारी है ।
इधर बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष और राजद एमएलसी सुनील सिंह ने अपना बचाव पक्ष देते हुए कहा है कि ये जानबूझकर किया जा रहा है ।ये सोचकर किया जा रहा है कि विधायक डर जाएंगे ।
वहीं राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि यह कहना बेकार है कि यह ईडी द्वारा छापा मारा गया है या आईटी या सीबीआई का छापा है । यह बीजेपी का छापा है। वे अब भाजपा के अधीन काम करें ।
पटना के राजद एमएलसी सुबोध राय के आवास पर भी सीबीआई की रेड जारी है ।रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने और उससे जुड़े घोटाले को लेकर ये रेड जारी है ।