औरंगाबाद:16 मार्च को मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में भाग लेंगे जिले से सैकड़ों कर्मचारी और शिक्षक
Magadh Express:– बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की राज्य कमिटी के आह्वान पर आगामी 16 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री,बिहार के समक्ष होनेवाले प्रदर्शन में भाग लेने के लिए औरंगाबाद जिला से भी हजारों कर्मचारी-शिक्षक पटना जाएंगे, जिसमें– कॉन्ट्रैक्ट-मानदेय-दैनिक वेतनभोगी-मौसमी कर्मियों की सेवा नियमित करने, एनपीएस खत्म कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने,वरीय राज्य कर्मियों एवं शिक्षकों को पद प्रोन्नति एवं MACP का लाभ अतिशीघ्र दिलवाने,नवनियुक्त पंचायत सेवकों,राजस्व कर्मियों एवं अन्य तृतीय वर्ग के कर्मियों को उनके गृह जिलों में स्थानांतरित करने,नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने, बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को भी उनकी योग्यता के मुताबिक अवर शिक्षा-सेवा संवर्ग में प्रोन्नति देने,इत्यादि अन्य अनेक मांगों को सरकार के समक्ष रखा जायेगा ।
उक्त आशय का निर्णय यहां जिला परिषद कार्यालय,औरंगाबाद के प्रांगण में संपन्न महासंघ की जिला कमिटी की बैठक में लिया गया .जिसकी अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष- रामइशरेश सिंह तथा संचालन जिला सचिव- सत्येन्द्र कुमार ने किया । उपर्युक्त प्रदर्शन की सफलता तथा कर्मचारी-शिक्षक हितों से संबंधित स्थानीय एवं राज्य स्तरीय मांगों को मनवाने हेतु महासंघ की औरंगाबाद जिला कमिटी ने इस बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का एक विस्तृत पैकेज तैयार किया है। जिसमें फरवरी माह के अंत तक जिले के सभी प्रखंडों में कर्मचारी-शिक्षकों का प्रखंड-कंवेंशन करने तथा आगामी 05 मार्च 2023 को प्रखंड-कार्यालय,औरंगाबाद के प्रांगण में एक विशाल ‘जिला-कन्वेंशन’ करने का निर्णय भी शामिल है ।
इसके अलावा मौजूदा कैलेंडर वर्ष:-2023 के लिए इस बैठक में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया जिसमें औरंगाबाद जिले के अंदर आगामी 03 मार्च 2023 तक प्रत्येक प्रखण्ड में न्यूनतम 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया । जिला-कमिटी ने अपनी इस बैठक में उपर्युक्त तमाम कार्यक्रमों को शानदार ढंग से सफल बनाने तथा जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों, अनुमंडलों एवं सभी विभागीय संगठनों के जिला स्तरीय पदधारकों को यह निर्देशित करने का निर्णय लिया है कि वे महासंघ की सदस्यता एवं संघर्ष-कोष की तय राशि तथा सदस्यता का लिखित ब्योरा दिनांक:-04 मार्च 2023 तक महासंघ के जिला अध्यक्ष,जिला कोषाध्यक्ष या जिला सचिव में से किन्ही एक के पास निश्चित रूप से जमा कर दें ताकि आगे के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को आयोजित करने में किसी तरह की आर्थिक कठिनाई उत्पन्न न हो । इन सब के अलावे इस बैठक में सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मचारियों की समस्याओं पर भी गंभीर चर्चा हुई जिनकी समस्याओं पर आगामी आंदोलनों के दौरान विशेष ध्यान देने का संकल्प व्यक्त किया गया ।
प्रखंडों के स्तर पर कंवेंशन का कार्यक्रम इस प्रकार तय किया गया:– दाऊदनगर प्रखंड में 19 फरवरी(दिन रविवार) को, ओबरा में 25 फरवरी (दिन शनिवार),औरंगाबाद में 26 फरवरी (दिन रविवार) को,रफीगंज में 27 फरवरी (दिन सोमवार) को,नवीनगर में 13 फरवरी (दिन सोमवार) को , गोह में 18 फरवरी (दिन शनिवार) को, बारूण में 21 फरवरी(दिन मंगलवार) को तथा हसपुरा में 27 फरवरी 2023 (दिन सोमवार) को कंवेंशन करने का निर्णय लिया गया । शेष प्रखंडों में प्रखंड-कंवेंशन की तिथि उन प्रखडों के सचिवों एवं अध्यक्षों से विचार विमर्श कर के तय की जाएगी ।
आज की इस बैठक में अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा महासंघ की औरंगाबाद जिला कमिटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे जिनमें जयराम सिंह,बटेश्वर राम,मृत्युंजय राम,विजय कुमार सिंह,शिवपूजन राम, अरविन्द कुमार,रविशंकर कुमार,मणिकांत कुमार,प्रशांत कुमार, अमराज काजी, सुनील पटवारी,संजीव कुमार शर्मा, दीपेन्द्र काजी,इत्यादि लोग प्रमुख थे।