औरंगाबाद:राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित हुई चौखड़ा की बेटी पूर्णिमा

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के चौखड़ा गांव की बेटी पूर्णिमा पाठक को चित्रकला क्षेत्र में नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था सोशली प्वाइंट फाउंडेशन इंदौर, मध्यप्रदेश ने ‘राष्ट्रीय गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें चित्रकला के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्राप्त हुआ। सम्मान मिलने से गाँव तथा परिवार में खुशी का माहौल है। पूर्णिमा को बचपन से ही पेंटिंग का शौक था। पेंटिंग की प्रेरणा उनके नाना स्व भोला नाथ पाठक जो देव स्थित सूर्य मंदिर के द्वार पर लगे रथ और उसपर विराजमान सूर्य देव की प्रतिमा बनाई है, से मिला।

उनके पिता विद्या भूषण पाठक का कहना है कि बेटी जब अच्छा करती है तो पूरा घर परिवार गर्व करता है। पूर्णिमा बचपन से जमशेदपुर में रह कर सारी शिक्षा दीक्षा प्राप्त की है और चित्रकारी के क्षेत्र में भी खूब सराहनीय कार्य करती है। चित्र बनाना, बच्चों को पेंटिंग के लिए प्रेरित करना और सिखाना उनका शौक है। ये देश के अलग अलग हिस्सों में चित्रकला प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिता में भाग लेती हैं तथा इन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पा कर घर परिवार को गौरवान्वित किया है।


लोक कला तथा साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती दक्षिण बिहार प्रांत के उपाध्यक्ष तथा मगही विभाग के पूर्व तथा हिंदी विभाग के वर्तमान विभागाध्यक्ष प्रो भरत सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि मगध की बेटी देश भर में नाम रौशन कर रही है और आगे भी करती रहेगी यही शुभकामना है। संस्कार भारती दक्षिण बिहार प्रांत के मंत्री का कार्य निर्वाह कर रहे तथा मगही सांस्कृतिक समूह के संयोजक विकास मिश्र ने शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यों से जिला तथा राज्य का नाम बढ़ता है। जैसा नाम(पूर्णिमा) है वैसे ही गुण से भी पूर्ण हैं। पूर्णिमा जिले की लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी, जिन्हें पेंटिंग में रुचि होगी वो बेहतर करने का प्रयास करेगी और जिले का नाम रौशन करेंगी।

संस्कार भारती औरंगाबाद के संरक्षक डॉ जन्मेजय ने बधाई दी और कहा कि कला जगत में ऐसे ही बेहतरीन कार्य होने से समाज को ऊर्जावान होने का अवसर मिलता है। अध्यक्ष पंकज पटेल ने कहा कि ऐसे कलाकार जिले में हैं इन्हें राष्ट्रीय फलक मिले ऐसा निरंतर प्रयास करना चाहिए। वहीं जिले के वरिष्ट शिक्षक तथा प्रतिष्ठित कवि साहित्यकार डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र ने कहा कि बेटियाँ हमेशा ही परिवार तथा देश का नाम रौशन करती हैं। बेटी अगर शिक्षित होती है तो समाज शिक्षित होता है। हम जिस जगह में हैं वो छोटी सी जगह है और यहाँ की लड़कियाँ राष्ट्रीय सम्मान पाती हैं तो जिले का नाम ऊँचा होता है। कला तथा साहित्य क्षेत्र में कार्य कर रहे जिले संस्कार भारती औरंगाबाद के सचिव चंदन गोकुल, वरीय शिक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्र, शिक्षिका डॉ शशिबाला, प्रेरणा सिन्हा, रजनीश पांडेय के साथ कई लोगों ने शुभकामनाएं तथा बधाइयां दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *