औरंगाबाद :माली थाना मे कराई गई चौकीदारो की परेड,दिए गए निर्देश

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना मे क्षेत्र के चौकीदारों की परेड करायी गई। वही माली थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।चौकीदारों को नसीहत देते हुए कहा की सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में शराब तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखे ऐसा कुछ संदेह होने पर थाने को जरूर सूचना दे ।उन्हें बताया गया कि गांव के असल थानेदार आप ही है । गांव की सारी गैर कानूनी चहलकदमी की आप सबो की जानकारी होती है।वही उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी ।

चौकीदारों को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शराब व शराब तस्करी को रोकने में ग्राम चौकीदार की भूमिका अहम है। क्योंकि, गांव स्तर पर उन्हें हर जानकारी रहती है। इसलिए आप सभी सक्रिय हो जाय, अपने-अपने क्षेत्रों में शराब व तस्करी की सूचना हासिल करें, छापामारी कर गिरफ्तारी करावें तभी शराब पर अंकुश लग सकती है। वही अपराधी व कई वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी जरूरी है। गांव की चहलकदमी से आप सब वाकिफ है।

शराब तस्करी व गांव में शराब मिलना दोनो हालात में आप जिम्मेवार है। जिम्मेवारी निभाते हुए इसकी जानकारी इकट्ठा करें ताकि गिरफ्तारी बढ़े। विदित हो कि आज भी गांव तक शराब मिल रही है। चोरी-छिपे तस्करी की शराब आ रही है। जहा लोग भी इस्तेमाल कर रहे है। वही इस मामले में भी कई ऐसे वांछित तस्कर भी गांव में घूम रहे है। वही पुलिस पदाधिकारियों ने सभी चौकीदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि शराब व तस्करों के अलावा कई ऐसे फरारी व अपराधी किस्म के लोगों को सूचना भेजी जाय, जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके। इस दौरान परेड में चौकीदारों के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *