बिहार :किशनगंज में एम्स के निर्माण का रास्ता साफ़ ,मुख्यमंत्री ने कहा -इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है

0

मगध एक्सप्रेस :- बिहार के किशनगंज में समाधान यात्रा कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार की समाधान यात्रा का मकसद सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अलग-अलग जगहों पर जाकर देखना और आगे क्या किया जा सकता है उसको समझना है। इसके साथ ही अगर कहीं कोई कमी है तो उसे देखकर समाधान का निर्देश देना भी समाधान यात्रा का मकसद है। यात्रा के दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग अपनी बातों को रखते हैं। उनकी समस्याओं को हमलोग सुनते हैं और समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हैं। किशनगंज में काफी अच्छा काम हो रहा है लेकिन सभी चीजों को जानना और समझना बहुत जरुरी है। इसी को लेकर हमलोग पूरे बिहार में घूम रहे हैं। मिलने के दौरान लोग ज्ञापन भी देते हैं। कोई समस्या सामने आती है तो इसके समाधान को लेकर हम अधिकारियों को तुरंत निर्देश देते हैं। डी०एम० एस0पी0 एवं हमारे साथ आये हुए अधिकारियों को हम तुरंत मामलों को देखने का निर्देश देते हैं ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द हो सके। शुरु से ही हम यात्रा पर निकलते रहे हैं। सभी इलाकों में हमने काफी काम करवाया है। पिछले दो सालों में कोरोना के कारण यात्रा में थोड़ी दिक्कत सामने आयी। यात्रा के दौरान मुझे काफी खुशी हो रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जायजा लेने के साथ ही हमलोग जीविका दीदियों द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि सभी लोग आगे बढ़ें। जीविका दीदी आगे बढ़ेंगी तो इनका परिवार भी आगे बढ़ेगा। जीविका दीदियों को और आगे बढ़ाना है।

अपने द्वारा कराये गये अच्छे कार्यों को देखकर लौट जाना ही हमारा मकसद नहीं है बल्कि लोगों की समस्याओं का समाधान कराना भी हमारा मकसद है। जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं उसको देखना और उसका समाधान कराना जरुरी है। किशनगंज को हम हमेशा सौगात देते रहे हैं। किशनगंज में एम्स के निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है। इसको भी हमलोग करेंगे। किशनगंज में सड़क से लेकर एक-एक चीज का निर्माण कराया गया है। यहां पर एग्रीकल्चर कॉलेज का भी निर्माण कराया गया है। अपराधियों द्वारा बिहार से जाकर पश्चिम बंगाल में अपराध करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं कोई गड़बड़ नहीं करे इसको लेकर हमलोगों ने पहले से ही अलर्ट किया हुआ है। इसको लेकर पहले से ही निर्देश दिया गया है। कहीं से अगर स्पेस्फिक जानकारी सामने आती है तो इंटरनली भी उसकी जांच कराते हैं। संसद में उद्योगपति श्री गौतम अडाणी को लेकर हो रहे हंगामे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जानकारी है। उनके काम का कोई खास मतलब नहीं है। अब सब कुछ प्रकाश में आ गया है तो उसे देखना चाहिए। किशनगंज के पारा मेडिकल कॉलेज में शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई बाधित होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को तुरंत देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed