रोहतास: सीएम नीतीश कुमार के शराब नीति पर चिराग पासवान ने कसा तंज ,कहा -नीतीश कुमार सदन में कहते हैं कि जो शराब पिएगा, वह मरेगा। लेकिन जो शराब पिलाएगा, वह क्या मौज करेगा?

0

Magadh Express:- खबर सासाराम से हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पार्टी के नेता तथा जमुई के सांसद चिराग पासवान आज रोहतास जिला के शिवसागर पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद दरोगा बिजेंदर पासवान के मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के शराबबंदी नीति पर हमला किया तथा कहा कि सीएम नीतीश कुमार सदन में कहते हैं कि जो शराब पिएगा, वह मरेगा। लेकिन जो शराब पिलाएगा, वह क्या मौज करेगा?

उन्होंने कहा कि बिहार में आज जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं। वही शराब पिलाने वाले मौज कर रहे हैं। उन्होंने समाधान यात्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद एक समस्या है और उनके पास लाठी के अलावा कोई ‘समाधान’ नहीं है। आज समस्या का समाधान के लिए जब भी कोई सड़क पर उतरता है, तो सीएम उसका समाधान लाठी से खोजते हैं।

शिक्षक से लेकर छात्रों तक की सड़क पर पिटाई होती है और तो नीतीश कुमार क्या समाधान करने निकले हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि जो उनके दुख-सुख में साथ रहे। उनके साथ जनता को रहना चाहिए। सरकार के लाठी का जवाब वोट की चोट से देने की जरूरत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed