औरंगाबाद :स्नान करने के दौरान ऐतिहासिक सूर्यकुण्ड तालाब में डूबने से युवक की मौत ,दोस्त की बारात में शामिल होने आया था युवक , पूरी रात परिजनों के साथ ढाढस बंधाते दिखे सीओ और थानाध्यक्ष

0

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव स्थित ऐतिहासिक सूर्यकुण्ड तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है । मृतक युवक का नाम उपेंद्र रिकियासन,पिता सीता भुइयां है ।युवक देव थाना क्षेत्र के बारा गांव का रहने वाला है ।

परिजनों के अनुसार युवक कल दोपहर घर से देव अपने दोस्त की बारात करने के लिए आया था । दोस्त की शादी सूर्य कुंड तालाब पर ही हो रही थी । तालाब पर हो रही शादी में युवक शामिल हुआ और सूर्यकुण्ड तालाब के पूर्वी कोना से तालाब में स्नान करने के लिए उतरा और उक्त युवक की मौत स्नान के दौरान डूबने से हो गई है । परिजनों ने बताया कि युवक की शादी हो चुकी है और उसके दो छोटे छोटे बच्चे है वहीं परिजनों ने बताया कि युवक को तैरना भी नही आता है ,युवक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।

घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी देव आशुतोष कुमार , देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, ए एसआई कृष्णकांत सिंह दल बल के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली ।वहीं घटना की सूचना पाकर सैकड़ों की संख्या में लोग तालाब पर पहुंच गए ।

सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पटना से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है ।टीम को आने में पटना से समय लगेगा ,जैसे ही टीम पहुंचेगी शव को निकालने का प्रयास शुरु किया जाएगा ।सीओ ने बताया कि तालाब में पानी की गहराई है और कुछ माह पूर्व भी एक युवक की डुबकर मौत हो चुकी है जिसके शव को निकालने में डिहरी और गया की टीम विफल हो गई थी और पटना से आई टीम ने ही उस शव को निकाला था इसलिए पटना की टीम को ही बुलाया गया है ।

घटना के बाद से सीओ आशुतोष कुमार , थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, ए एस आई कृष्णकात सिंह दल बल के साथ पूरी रात घटनास्थल पर मौजूद रहकर परिजनों को ढाढस बंधाया है ।वहीं खबर है अभी से अहले सुबह थोड़ी देर पहले पटना की टीम देव पहुंच गई है और थोड़ी देर के बाद शव को निकालने का प्रयास किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed