औरंगाबाद:पूरे दिन सूर्यकुण्ड तालाब में शव ढूंढती रही एसडीआरएफ खाली हांथ लौटी,युवक की डूबने की संशय बरकरार,आज की गंगा आरती हुई स्थगित,रुद्रकुंड तालाब से कल होगा रथ यात्रा की जलभरी

0

Magadh Express,:-औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव स्थित पवित्र सूर्यकुण्ड तालाब में एक युवक की मौत की सूचना के बाद आज दूसरे दिन भी पूरा दिन सूर्यकुण्ड तालाब पर अहले सुबह से ही भारी संख्या में भिड़ इकट्ठी रही । जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम उपेन्द्र रिकियासन ,पिता सीता रिकियासन है ,जो देव थाना क्षेत्र के बारा गांव का रहने वाला है ।घटना की सूचना के बाद परिजन कल शाम को ही मौके पर पहुंच गए और शव को निकालने की प्रतीक्षा करने लगे ,वहीं पूरी रात मृतक के परिजन सूर्यकुण्ड तालाब के घाट पर बैठकर चीख पुकार करते रहे ।

घटना के बाद से ही देव अंचलाधिकारी,देव थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे ।वहीं अहले सुबह तीन बजे एसडीआरएफ की टीम देव पहुंच गई और सारी तैयारियां पूरी कर सूर्यकुण्ड तालाब में उतरी और लगभग छह बजे से नौ बजे तक लगातार तीन घंटे तक नाव के माध्यम से प्रेसर देकर तालाब की पानी में गश्त किया लेकिन उसके बाद भी शव का पता नही चला है ।वहीं पुनः एक घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम तालाब में उतरी और गोताखोरों की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर तालाब के अलग अलग हिस्सों में घंटो तलाश की लेकिन शव का कहीं भी पता नही चला ,इस दौरान वहां भारी मौजूद रही और सभी की आश इस ओर लगी है कि जल्द ही शव को बरामद कर लिया जाय ।

घटना की सूचना पाकर एसडीओ श्री विजयंत और मुख्यालय डीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिया ,तथा घंटो बैठकर एसडीआरएफ द्वारा की जा रही कार्यवाई को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।वहीं आज देर शाम तक शव निकलने की प्रक्रिया चलती रही लेकिन शव को नही ढूंढा जा सका ,थक हारकर एसडीआरएफ की टीम ने देर रात को तालाब में उतरने से इंकार कर दिया है अब एसडीआरएफ की टीम सुबह तालाब में पुनः उतरेगी और शव की तलाश शुरू किया जाएगा ।

वहीं भगवान सूर्य के जन्मदिवस अचला सप्तमी की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले गंगा आरती की कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।नगर उपाध्यक्ष गोलू कुमार ने बताया कि एक ओर सूर्यकुण्ड तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हुई है जिसका शव अभी तक नही निकाला जा सका है जिसको लेकर आज गंगा आरती का कार्यक्रम स्थगित किया गया है ।वहीं देव के स्थानीय नागरिकों को कहना है की देव पर्यटन विकास केंद्र द्वारा भगवान सूर्य के जन्मदिवस पर आयोजित सूर्य रथ यात्रा का आयोजन किया जायेगा।

इस रथ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु कलश लेकर रथ यात्रा में शामिल होंगे और हर वर्ष सूर्यकुण्ड तालाब से ही जलयात्रा कर जल उठाया जाता है ऐसे अब संशय है कि यदि कल सुबह तक शव को नही निकाला जा सका तो कल रथ यात्रा के दौरान कलश में जलभरी कहां और किस तालाब से होगी ।हालांकि रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा है कि सूर्यकुण्ड से आज शव को नही निकाला जा सका है इस कारण जल यात्रा के दौरान महिला पुरुष श्रद्धालु द्वारा रुद्र कुंड तालाब से जलभरी किया जाएगा वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है , मृतक युवक अपने पीछे दो छोटी छोटी बच्चो को छोड़कर चला गया है ,मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed