औरंगाबाद :तोल गांव के समीप से अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार,बाईक जप्त,रजवारिया से एक शराबी गिरफ्तार
संदीप कुमार
Magadh Express,:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तोल गांव पुल के समीप से पी एस आई सोनली कुमारी समेत सशस्त्र बल ने अभियान चलाकर चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कब्जे से अवैध शराब व एक बजाज पल्सर बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस टीम ने क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बाइक सवार एक युवक को रोककर तलाशी ली गई, तो उसके पास से 180 एम एल के चार बोतल अवैध टनाका देशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के तोल गांव निवासी लालदेव कुमार तथा अर्जुन राम शामिल है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान उक्त व्यक्ति को तोल गांव के पुल के समीप से शराब के साथ पकड़ा गया है। शराब तथा बाईक को जप्त कर थाना लाया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर उक्त दोनो व्यक्ति को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
शराब के नशे में धुत शराबी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रजबरिया खुर्द गांव के समीप से पुलिस ने गश्ती के क्रम में एक शराबी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबी की पहचान थाना क्षेत्र के रजबरिया खुर्द गांव निवासी टुन्ना कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के रजबरिया खुर्द गांव के समीप से उक्त व्यक्ति को शराब के नशे में धुत गिरफ्तार किया गया है।
गश्ती में निकले पी एस आई सोनाली कुमारी ने संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को रोक पूछताछ की। जहां शराब के नशे में धुत्त पाए गए। उसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया।जिसकी मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त शराबी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।