औरंगाबाद:शराब के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी,शराब भट्टियों को किया नष्ट 400 किलो जावा महुआ को किया नष्ट
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने थाना क्षेत्र के स्लैया कर्मा पहाडी मे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर लगभग 400 किलो जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया है।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी कर स्लैया कर्मा गांव के पहाडी से भारी मात्रा में फूला हुआ जावा महुआ बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली की अवैध शराब निर्माण के लिए भिगोने के लिए महुआ डाला हुआ है, जहां करीब 400 किलो जावा महुआ बरामद कर नष्ट कर दिया गया और साथ ही भट्टी को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने कई शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
वहीं कई शराब कारोबारी फरार होने में कामयाब रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब तस्कर फरार होने में सफल हो गया। शराब तस्कर की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वही पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जाने से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वही छापेमारी अभियान मे एस आई प्रणव कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।