गया:अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी ने कि कोविड सेटर की जांच, दिए सिवल सर्जन को निर्देश

0
धीरज गुप्ता
 Magadh Express:-गया में  मंगलवार को ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा अभी रात्रि  को गया एयरपोर्ट एवं गया रेलवे स्टेशन पर जाकर किए जा रहे कोरोना सैंपल जांच का जायजा लिया गया है।
  सबसे पहले  एयरपोर्ट निरीक्षण के के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहां की इंटरनेशनल फ्लाइट के साथ-साथ डॉमेस्टिक फ्लाइट के भी यात्रियों का सैंपल जांच करें। जितने भी सैंपल जांच हो रहे हैं उसकी रिपोर्टिंग गुणवत्तापूर्ण अच्छे तरीके से करे,उसकी पुरी अच्छी तरह से लिखें जिससे नाम ,पता, मोबाइल नंबर इत्यादि रहने से संबंधित व्यक्ति को आसानी से ट्रेस किया जा सके। आज कुल दस फ्लाइट्स आए हैं। म्यानमार, थाईलैंड, भूटान शामिल हैं। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर हर हाल में सही तरीके से सैंपल जांच हो या सुनिश्चित कराएं। आगे यह निर्देश दिया कि एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करें।जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम को  कहा कि ओल्ड एज ग्रुप वाले यात्रियों को विशेष रूप से सैंपल जांच करें।

इसके बाद जिला पदाधिकारी ने गया रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे सैंपल जांच का जायजा लिया प्लेटफार्म संख्या एक के समीप लगाए गए सैंपल जांच काउंटर में उपस्थित चिकित्सकों से आज कितने सैंपल जांच किए गए हैं पूरी जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि रैपिड एंटीजन द्वारा 319 तथा rt-pcr द्वारा 75 जांच किए गए हैं। गया रेलवे स्टेशन पर 3 पारियों में सैंपल जांच की जा रही है। वहा उपस्थित सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि पूरा नाम पता सहित डाटा एंट्री करें ताकि उन्हें ट्रेस करने में आसान हो सके। उ रेलवे स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर लगातार मास्क पहने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने संबंधी माइकिंग करवाते रहें।सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 600 सैंपल जांच का टारगेट बांधते हुए अधिक से अधिक जांच करावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *