औरंगाबाद:बिहार मे नये डिजीपी के आते ही नये रंग मे दिखी मदनपुर थाना की पुलिस,3000 लीटर जावा महुआ को किया ध्वस्त

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:- बिहार मे नए डिजीपी आर एस भट्ठी के पदभार ग्रहण करने के बाद उनके द्वारा जारी किये गये निर्देश के बाद बिहार पुलिस एक्शन मोड़ मे आ गयी है।मदनपुर थाना की पुलिस ने पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र और थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व मे शनिवार को थाना क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्र पीतांबरा मे अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया।इस दौरान कई हजार जावा महुआ को विनष्ट किया गया है तो वहीं कई लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया है।उक्त छापेमारी व्यापक पैमाने पर की गई है।

थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया है।इस दौरान दक्षिणी उमगा के पर्वतीय क्षेत्रों मे पीतांबरा गाँव के समीप लगभग 6 संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है।वहीं अनेक जगहों से 3000 हजार लीटर जावा महुआ को विनष्ट करते हुए 25 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया है।इस मामले मे शराब बनाने एवं उसे बिक्री करने के मामले मे अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कारवाई की जाएगी।उन्होंने शराब के कारोबार करने वाले या सेवन करने वालों से सख्ती बरतते हुए अपील की है कि, शराब सेहत और समाज के लिए हानिकारक है।इससे निजात पाएं और दूर हटकर बेहतर धंधा करें ताकि, आपका परिवार और समाज सकारात्मक सोंच के साथ आगे बढ़ें।अन्यथा नशाखोरी मे संलिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *