औरंगाबाद :देवकुंड में च्यवनाश्रम प्रतिभा खोज परीक्षा का हुआ समापन,औरंगाबाद व अरवल जिले के 867 छात्र छात्राएं हुई शामिल

0
IMG-20221225-WA0172

गौतम उपाध्याय

मगध एक्सप्रेस:-औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के देवकुंड में च्यवनाश्रम प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 का आयोजन सिटीएसी के तत्वाधान में रविवार को किया गया।परीक्षा तीन ग्रुप में लिया गया ग्रुप ए- में वर्ग पांचवी से सातवी, ग्रुप बी- में आठवीं से दसवीं तथा ग्रुप सी- में ग्यारहवीं से बारवी कक्षा के छात्र छात्राएं शामिल हुए हैं। परीक्षा नियंत्रक विकास कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में औरंगाबाद व अरवल जिले के 867 छात्र छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा केंद्र महंत रामध्यान दास महाविद्यालय में बनाया गया जहां शांति पूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई।

वहीं अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव मिश्रा ने बताया पीछले आठ वर्षों से इस परीक्षा का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य च्यवनाश्रम क्षेत्र में छुपी प्रतिभा को खोजकर राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को राज्य एवं जिले के शिक्षाविद, साहित्यकार, कवि एवं सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा सम्मानित करना एवं भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करना है। परीक्षा का परिणाम 10 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे प्रकाशित की जाएगी।

वहीं परीक्षा में शामिल छात्र सूरज, सीता,खुशी,अंकु, बिराज, धीरज, राकेश, गांधी सहित अन्य छात्रों ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता से भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा में काफी लाभ मिलता है। हमलोग इस परीक्षा की तैयारी काफी दिनों से की है। परीक्षा कदाचार मुक्त बनाने में देवकुंड थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, एएसआई गुरूदेव खड़िया, शिक्षक मुकेश झा, शिक्षक संतोष डब्लू, रामानुज कुमार, मनीष कुमार, अतुल सिंह, सुधा वर्मा, प्रिंस, सोनाली सिंह, अंजलि, अनु लवकुश, दुर्गेश, बिजेंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed