औरंगाबाद:अभिनन्दन समारोह में बोले सांसद महाबली सिंह – अपने दायरे के सभी कामों का अतिशीध्र करेंगे निपटारा
गौतम उपाध्याय
समारोह की अध्यक्षता रामजन्म पासवान ने किया वही संचालन युवा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष अमित चन्द्रवंशी ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काराकाट सांसद महाबली सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संसद के बाद बचें सभी समय में हम जनता के बीच में रहते हैं। जिसका फायदा संसद सत्र के दौरान होता है। संसद में आपकी समस्याओं को तब रखेंगे जब हम आपकी समस्याओं से अवगत होंगे,और अवगत होने के लिए आपके बीच हमेशा आते रहता हूं। आपने सोने-चाँदी से भी ज्यादा कीमती अपना वोट हमें दिया है इस नाते आपके मान-सम्मान आपके अधिकार की रक्षा करना हमारा दायित्व है।
हम अपने दायरें में आने वाले सभी कामों का निपटारा अतिशीघ्र करने का प्रयास करते हैं।आगे माननीय सांसद ने कहा कि हमारी सरकार आप सब के हित में एक से बढ़कर काम कर रही है।जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी वाली फॉर्मूले पर काम हो रहा है जिसका उदाहरण पंचायत चुनाव में 50% और सरकारी नौकरी में 35% महिलाओं का आरक्षण है।
ग्रामीणों ने सांसद के सामने रखीं अपनी समस्या
कार्यक्रम के दौरान भगवानपुर निवासी राजाराम पासवान ने दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन सांसद को सौंपा,गाँव में अधूरा पड़े नल-जल योजना, ज़मीन होने के बावजूद विद्यालय का भवन का निर्माण नहीं होना,जिससे गाँव के बच्चों को एक किलोमीटर दूर पढ़ने जाना पड़ता है। समुदायिक भवन निर्माण से संबंधित आदि समस्याओं की आवेदन कॉपी सौंपी।
कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह,सांसद प्रतिनिधि औरंगाबाद अरविन्द उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि दाउदनगर अनुमंडल डॉ आर.यू. कुमार,जिला महासचिव विजय विश्वकर्मा, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष जदयू विनय पटेल, गुड्डू कुशवाहा,मनोज शर्मा, उपेन्द्र वर्मा, दिनेश चंद्रवंशी,मधु सिंह, जितेन्द्र राम,मधुसूदन, अमरेश पटेल, रूपेश कुशवाहा, पिंटू शर्मा, सत्येन्द्र यादव,मनोज राम,बृज वर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।