औरंगाबाद : शहर में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का छापा, कुल नौ के खिलाफ प्राथमिकी ,जुर्माना भी लगा
औरंगाबाद : बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अपना रुख और सख्त कर लिया है। सोमवार को बिजली चोरी के खिलाफ जारी अभियान में औरंगाबाद अवर प्रमंडल के शहरी क्षेत्र के तहत बिराटपुर गढ़ के सुंदर साव (जुर्माना 55492), कमलेश मेहता (जुर्माना 96486), लोरिक चौक के राजेश कुमार (जुर्माना 55492), यमुना नगर के वीरेंद्र कुमार (जुर्माना) 36863), सूर्यमंदिर रोड के सुशील चंद्र पासवान (जुर्माना 13967), काली बाड़ी के राजेंद्र सिंह (जुर्माना 30105), धरणीधर मोड़ के रिपुसुदन सिंह (जुर्माना 55492), पठान टोली के फिरदौस अहमद खान (जुर्माना 14161) और इस्लाम टोली के मो0 दिलशाद (जुर्माना 13988) को चोरी से बिजली जलाते विभाग ने पकड़ा।
संबंधित सभी अभियक्ताओं ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन समर्पित किया है। इस संबंध में जानकारी देने वाले सहायक सहायक निशांत कुमार ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सहायक अभियन्ता ने आगे बताया कि शहरी क्षेत्र के वैसे उपभोक्ता, वास्तविक बिजली कनेक्शन छँटाई बिल की वजह से काट दिया गया है, वे अपना बिल भुगतान करने के बाद रिकनेक्सन चार्ज दे कर ही बिजली की खपत करते हैं, अन्यथा चोरी से बिजली चिह्न पर विभाग को कड़ी कारवाई करने के लिए बाउंड होगा।