बिहार :ग्राम पंचायत हलिमपुर के मुखिया पद के लिए मतदान संपन्न ,65.76% मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

मगध एक्सप्रेस :-राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मुजफ्फरपुर के साहेबगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हलिमपुर के मुखिया पद के लिए निर्वाचन आज दिनाँक 5/12/2022 को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक ई.वी.एम के माध्यम से मतदान सम्पन्न कराया गया, जिसमें 65.76% मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उप निर्वाचन में बोगस मतदान एवं बूथ कैप्चरिंग जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु आयोग द्वारा FRS(Facial Recognition System) का उपयोग किया गया जो विगत पंचायत निर्वाचन मे अपनाई गई बायोमेट्रिक तकनीक का ही अद्यतन स्वरुप है। FRS (फेसिअल रेकोगिनेशन तकनीक) में मतदाता के फोटो के आधार पर उसका सत्यापन किया जाता है।
पंचायत हलिमपुर में मतदाताओं की कुल संख्या 5880 है, जिनके के लिए 11 मतदान केंद्र स्थापित किये गए थे। मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंकाओं को दूर करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति मतदान केंद्रों पर की गई थी। पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। किसी भी तरह की अप्रिय घटना एवं हिंसा की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई। मतगणना दिनांक 6.12.2022 को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना प्रक्रिया मे OCR (Optical Character Recognition) तकनीक का उपयोग किया जायेगा एवं बिना मानवीय हस्तक्षेप के मतगणना परिणाम को निर्धारित प्रपत्र में सधारित किया जायेगा।