औरंगाबाद :पीडीएस डीलरों को दिया पॉस मशीन का प्रशिक्षण
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड कार्यालय के बहुद्देशीय सभागार में प्रखंड के नये 28 पीडीएस डीलरों को पॉस मशीन का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरन किस प्रकार से पीओएस मशीन का प्रयोग किया जाएगा के बारे में बारीकी से बताया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमीत कुमार ने बताया कि अब जन वितरण दुकानों से पॉस मशीन से राशन, किरासन उपभोक्ताओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग हो जाने तक अंगूठे के निशान से राशन किरासन उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि जनवितरण विक्रेताओं को 3 स्तर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक महीने के अंदर सभी को आधार कार्ड से जोड़ दिया जाएगा।
वही उन्होंने दुकानदारों से कहा कि जो भी जानकारी लेनी हो ले लें बाद में किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलने वाली है। इसका सख्ती से पालन करना होगा। वही उन्होंने ने कहा कि पीडीएस विक्रेताओं द्वारा अनाज में अक्सर गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रहती है। लाभुक अनाज उठाव तो कर लेते हैं लेकिन रजिस्टर पर उसका रिकार्ड कुछ दिन बाद चढ़ाया जाता है। अब रोज सुबह से शाम तक दुकान को खुला रखने के साथ ही रजिस्टर को भी अपडेट रखना होगा। जांच के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई होगी। इस प्रशिक्षण में चंचला देवी,नीतू कुमारी,खुशबू कुमारी,मनीष कुमार,दिलीप कुमार,सरिता कुमारी,मधुबाला कुमारी,रेखा कुमारी,दीनानाथ गुप्ता,अनील कुमार, आनंद कुमार,उपस्थित थे।