औरंगाबाद :एस. एस. बी. कालापहाड़ द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन,नवीनगर की टीम ने डूमरिया गया की टीम को 3-1 से पराजित किया

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के सुढना खेल के मैदान में एस एस बी काला पहाड के द्वारा कम्पनी कमांडर लोकेश कमार के नेतृत्व मे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें सेमी फाइनल मैच का मुकाबला हुआ।जिसमे टाइगर फुटबॉल क्लब इटवा नवीनगर तथा बलिया फुटबॉल क्लब डुमरिया(गया) टीम के बिच खेला गया। सेमीफाईनल मुकाबला मे टाइगर फुटबॉल क्लब इटवा नवीनगर की टीम ने बलिया फुटबॉल क्लब डूमरिया गया की टीम को 3-1 से पराजित किया। मैच का उद्धघाटन एस एस बी कमांडर लोकेश कुमार, रामनगर पंचायत के मुखियापति रामविजय सिंह ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते एस एस बी के कमांडर लोकेश कुमार ने दोनों टीमों के कप्तान और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहाँ की दोनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वही उन्होने कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है,खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। खेल हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का कार्य करता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। पढा़ई एवं खेल खेलते समय लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना अत्यंत आवश्यक है। लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता भी निश्चित है। खेल-खेलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। युवा वर्ग छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करें। खेल बच्चे को व्यस्त बनाए रखने का स्वस्थ और आनंददायक तरीका है।

अपने बच्चे को शुरुआती उम्र में खेलों से जोड़ने से उनके समग्र विकास में बड़ी मदद मिलती है। खेल लंबे समय से इंसान को स्वस्थ्य, प्रसन्न रखने में मददगार रहे हैं और बच्चों, युवाओं, वयस्कों और बुजुर्गों को कई तरह के फायदे भी प्रदान करते हैं। हालांकि बच्चों की शारीरिक और मानसिक वृद्धि में खेलों के योगदान को उसके खास परिणाम के तौर पर देखा जा सकता है। इस दौरान पंचायत समिति चन्दन कुमार, पिंटू सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता विनोद कुमार सोनी,ओमकार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संतोष सिंह, रमेश सिंह समेत अन्य ग्रामीण जनता मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *