औरंगाबाद :चंद्रगढ़ स्थित गोरेश्वर नारायण सिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर लगाया गया शिविर
संदीप कमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के चंद्रगढ़ स्थित गोरेश्वर नारायण सिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं को मतदाता बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही जानकारी देते प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द सिंह ने बताया कि मतदाताओं एवं छूटे मतदाताओं से नाम दर्ज कराने व पहचान पत्र बनाने हेतु शिविर लगाई गई है।
जिन लोगों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो रही है वह मतदाता जरूर बन जाए। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने एवं मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने हेतु फार्म 6 के साथ अपना आधार पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो जन्म प्रमाण पत्र एवं अपने अभिभावक के मतदाता फोटो पहचान पत्र की फोटो प्रति सहित जमा कर सकते हैं। उ
पस्थित छात्र-छात्राओं से अधिकारी ने यह भी अपील किया कि आपके घर एवं आस पड़ोस में जिस किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। उनके भी नाम सम्मिलित कराने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, सचिव पंकज कुमार सिंह, प्रखंड कार्यालय से शिक्षक संजीव कुमार , शिक्षक धनंजय कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।