औरंगाबाद :देव के एसडीएवी पब्लिक स्कूल में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन,फ्रॉड कॉल और धोखाघड़ी से बचने और सरकारी योजनाओ की दी गई जानकारी
MAGADH EXPRESS:-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के बरई बिगहा स्थित एसडीएवी पब्लिक स्कूल मे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय औरंगाबाद के द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसका उदद्घाटन दिप प्रज्ज्वलित कर बैंक के चेयरमैन डा0 आशुतोष कुमार झा एवं नाबार्ड के जीएम सुधीर कुमार राय के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे बैंक के अधिकारी प्रमोद कुमार जयसवाल,नावार्ड के डीडीएम सुशील कुमार,मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार,वरीय प्रबंधक मयंक कुमार ,देव बैंक के प्रबंधक अमित गुप्ता,जसोईया बैंक के प्रबंधक अमित भरद्वाज, विद्यालय के डायरेक्टर दीपक कुमार राय, समाजिक कार्यकर्ता अलोक कुमार सिंह, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राओं के अलावे काफी संख्या मे महिलाए तथा पुरुष उपस्थित रहे।
इस दौरानबैंक के चेयरमैन डा0 आशुतोष कुमार झा ने सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर विस्तृत जानकारी दिया। आमलोगों को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बैंक किसी से ओटीपी, एटीएम एवं पासवर्ड नहीं मांगता है। ऐसे फ्राॅड काॅल से सावधान रहें।उन्होंने समाज के हर लोगों को धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताएं।ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र में नाबार्ड कि योजनाओं पर चर्चा किया तथा बैंकों द्वारा चलाई जा रहे योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।