बिहार : महिला पार्षद को जान से मारने की धमकी मामले में सीसीटीवी फुटेज से एक अपराधी की हुई पहचान, जिसका पहले से रहा है आपराधिक इतिहास

0

मगध एक्सप्रेस :- बिहार के नवादा थाना क्षेत्र के जज मोड़ स्थित एक निजी क्लीनिक में बीते दिन पहले 16 नवंबर को वार्ड नंबर 45 के निवर्तमान पार्षद रेणु देवी को दो बदमाशों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद निवर्तमान पार्षद रेणु देवी के द्वारा नवादा थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। अपने पति का इलाज करवाने गई वार्ड पार्षद रेणु देवी को निजी हॉस्पिटल में जिस अपराधियों के द्वारा धमकी दी गई थी उस का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है जिसमें देखा जा रहा है कि 2 अपराधियों द्वारा निवर्तमान पार्षद को एक पेपर पर सिग्नेचर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था ,पार्षद के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया तो उक्त बदमाशों के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी देने के बाद फरार हो गए थे। जिसको लेकर रेणु देवी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में भी पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी सम्बंधित जांच सहित अपने और अपने केश के गवाहों की जान बचाने के लिए गुहार लगाई है।

सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। इस कांड में शामिल अपराधि अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। पीड़ित वार्ड पार्षद रेनू देवी के अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 45 के वार्ड पार्षद रेणु देवी को बीते दिन पहले एक निजी क्लीनिक में केस उठाने के लिए दो लोगो के द्वारा जबरन सिग्नेचर करवाया जा रहा था जिसका विरोध वार्ड पार्षद के द्वारा किया गया और पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी गई तो उक्त अपराधी के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए ।

पीड़ित वार्ड पार्षद के धमकी प्रकरण मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है जिसमें दो अपराधी के द्वारा वार्ड पार्षद रेणु देवी को जबरन सिग्नेचर करवाने की बात कही जा रही है। दो अपराधी आए हुए थे जिसमें एक अपराधी अपने हाथ में पेपर लिए बैठा हुआ है।उक्त घटना को लेकर पार्षद के आवेदन पर नवादा थाना में मामला दर्ज कर ली गई है जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है , पुलिस कप्तान से भी इस प्रकरण पर करवाई करने के लिए कही गई है। वार्ड नंबर 45 के वार्ड पार्षद रेणु देवी के द्वारा नवादा थाना में 2018 में ही एक प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था उसी केस को वापस लेने के लिए अभियुक्तों द्वारा बार बार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं , अभी सीसीटीवी फुटेज से जो एक शख्श की पहचान हुई है उसका नाम आकाश कुमार यादव है जो आनाइट निवासी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *