बिहार :चौसा में चल रहे 1320 मेगा वाट थर्मल पावर के निर्माण कार्य में काम कर रहे एक मजदूर की अचानक मौत

0

मगध एक्सप्रेस :- बिहार के बक्सर जिले के चौसा में चल रहे 1320 मेगा वाट थर्मल पावर के निर्माण कार्य कर रहे एक मजदूर की अचानक मौत हो गई।जिसपर मंगलवार की सुबह 10 बजे थर्मल पॉवर के मुख्य गेट को जाम कर आक्रोशित मजदूरों द्वारा नारे बाजी की जाने लगी।मजदूरों का आरोप था कि उसकी मौत काम के दौरान हुई है।हालांकि कम्पनी द्वारा बताया गया कि कालोनी से उसकी तबियत खराब की सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।वही मजदूर शव को गेट के पास लाने और उसे उचित मुवावजा के लिये अड़े हुए थे।जानकारी के अनुसार चौसा में चल रहे 1320 मेगा वाट थर्मल पॉवर के निर्माण में कंट्रेक्ट ली हुई है।

वही कूलिंग टॉवर के निर्माण कार्य मे पहाड़पुर कम्पनी लगी है।जिसके अंदर में वेस्ट बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित ,तिलगड़ा गांव निवासी कालाचंद महतो 6 माह से काम कर रहा था।जिसकी मंगलवार की अहले सुबह मौत हो गई।अन्य मजदूरों का कहना है कि कम्पनी में काम के दौरान मौत हो गई।हालांकि उसके साथ काम कर रहे एक साथ द्वारा बताया गया कि कल दोपहर एक बजे तक हम लोगो के साथ काम किया।उसके बाद बीच मे ही मजदूर कालोनी चला गया।जब हम लोग लौटे तो बताया गया कि कम्पनी के द्वारा उसे हॉस्पिटल ले जाया गया।उसके बाद सुबह सूचना मिली कि मौत हो गई।


इंस्पेक्टर सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।वही बक्सर हॉस्पिटल से शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।शव सम्मान पूर्वक पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचवाया जाएगा।कम्पनी द्वारा पीड़ित परिवार को फिलहाल 50 हज़ार रुपये कैश दाह संस्कार के लिए दे चुकी है।मजदूरों के साथ गेट पर खड़े मजदूर नेता अर्जुन यादव द्वारा बताया गया कि हमलोगों की यहीं मांग है कि कम्पनी के तरफ मजदूरों के मौत पर जो भी पॉलिशी है उसके तहत उसको मुवावजा मिले।इसमें सभी मजदूर अपना एक दिन का दिहाड़ी पीड़ित परिवार को दे रहे है तो L&T कम्पनी के तरफ से कुछ सहायता होनी चाहिए।इधर कम्पनी के अधिकारी अमिताभ डे ने बताया की नियम के मुताबिक मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि दी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed