औरंगाबाद :छठा सामूहिक विवाह कामेश्वर नाथ मंदिर, प्राचीन गढ़ कुटुंबा में करायेगी बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति
Magadh Express:- बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने प्राचीन गढ़ कुटुंबा में बैठक कर निर्णय लिया कि छठा सामूहिक विवाह का आयोजन इस बार यहीं कामेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में करवाया जायेगा । बैठक को संबोधित करते हुये अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह उर्फ जब्बर ने कहा कि कई सामाजिक कार्यों के अलावा समिति समाज में व्याप्त दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाते रहती है । इसी कड़ी में पिछले 06 सालों से लगातार सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया जाता रहा है ।
जहां गरीब बच्चियों की शादीयां निःशुल्क करवायी जाती है । साथ ही वैसे लोग जो झूठा दिखावा से बचते हुए आडंबर मुक्त शादी करना चाहते हैं तथा फालतू के खर्च पर रोक लगाना चाहते हैं , समिति उनका स्वागत करती है तथा उन लोगों की शादियां भी बड़ी धूमधाम से करवाती है । कोषाध्यक्ष जे.पी गुप्ता ने बताया कि हमलोगों को समाज के बुद्धिजीवी वर्ग का भरपूर साथ मिलता है और उम्मीद करते हैं कि यहां की तमाम जनता इस कार्यक्रम में साथ देगी । वहीं सक्रिय सदस्य अजय स्वर्णकार ने कहा कि हमलोग समाज में जागरूकता लाने के वास्ते अलग अलग जगहों पर इस महायज्ञ को सम्पन्न करवाते हैं ।
अजित पांडेय, धन्नजय तिवारी,चुनमुन सिंह, राजकुमार सिंह इत्यादि ने समिति के कार्यों की सराहना की तथा इस स्थल का चयन करने के लिये आभार प्रकट किया तथा हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
बैठक में विशेष रूप से रामचंद्र राम,शिवम कुमार सिंह, रितिक सिंह, बबन पासवान, कैलाश रवि, निरंजन कुमार, सुजीत कुमार सिंह,मंटू राम , दिलकेश्वर राम आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।