औरंगाबाद :बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र के बीआरसी के प्रांगण में की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने किया तथा संचालन प्रखंड सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों का मामला उच्च न्यायालय पटना में डबल बेंच में फाइल दायर की जाएगी। इसके अतिरिक्त दक्षता से प्रभावित वेतन में कटौती पर चर्चा की गई।

नवनियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्तिका का संधारण पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन के अगले रणनीति एवं मजबूती पर चर्चा की गई प्रखंड मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित विद्यालय के शिक्षकों के एच आर ए में वृद्धि को लेकर बात की गई। स्नातक निर्वाचन के फार्म भरने एवं बीआरसी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में प्रमेन्द्र कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह,विनोद यादव ,उमा सिंह, मनोज कुमार, अक्षय कुमार, निकहत प्रवीण, शत्रुघ्न पाण्डेय, लालमोहन पासवान ,ललन पासवान, केदार सिंह, श्यामसुंदर कुमार सिंह, मिथलेश पाल, मनोज पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय,अजय कुशवाहा समेत कई अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *