औरंगाबाद:बिजली चोरी मामले में 10 पर प्राथमिकी दर्ज, लगा जुर्माना
संदीप कुमार
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र मे बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां बिना बिजली कनेक्शन एवं मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी करते हुए दस लोगों को पकड़ा गया । बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया की सोहदा ,सिनो खाप सहित विभिन्न जगहों पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। जहां दस लोगो को मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों पर आर्थिक जुर्माना किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोहदा गांव निवासी अजीत कुमार पर 8914 रुपये, बाबू राम बीघा निवासी कुलदीप सिंह पर 23570 रुपये,शिवपूजन यादव पर 23570 रुपये, कामेश्वर सिंह पर 23570 रुपये, जयराम सिंह पर 23570 रुपये, विजय सिंह पर 23570 रुपये, महेंद्र सिंह 23570 रुपये, विकास कुमार पर 19735 रुपये,सिनो खाप गाव निवासी शंभू यादव पर 12643 रुपये जितेन्द्र सिंह पर 12643 रूपये का जुर्माना लगा है। मामले में नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की बिजली विभाग के जेई मनोज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।