बिहार :सासाराम पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा,कहा -बेवजह सीबीआई द्वारा मामले को तूल देने की कोशिश की जा रही है

0
Picsart_22-10-18_20-05-07-674

Magadh Express:- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आईआरसीटी मामले में कोर्ट से मिले राहत पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया है तथा कहा है कि रह रह कर न जाने सीबीआई को क्या हो जाता है? बेवजह बेतुके बातों को लेकर सीबीआई फिर कोर्ट चली गई थी। लेकिन माननीय न्यायालय ने अपना स्टैंड बनाए रखा।

कोर्ट द्वारा तेजस्वी यादव को अपने बयानों में संयम रखने के निर्देश के मामले पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति एक दूसरे से संयमित भाषा का उम्मीद रखता है। हम सब लोगों को अपनी भाषा की मर्यादा बनाए रखने की जरूरत है। कोर्ट ने अपना स्टैंड पूरी तरह से साफ रखा है। बेवजह सीबीआई द्वारा मामले को तूल देने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में यह कोई तथ्यपरक बात ही नहीं है।

उन्होंने पक्ष-प्रतिपक्ष पर भाषाई मर्यादा बनाए रखने की बात कही। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सासाराम में स्थानीय नेता शिवशंकर कुशवाहा के यहां निजी परिसर में कार्यकर्ताओं से बातचीत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed