औरंगाबाद : गिट्टी उतारने के दौरान विद्युत करंट के चपेट में आकर युवक की मौत , प्लांट के बाहर शव रखकर परिजनों का हंगामा

0
IMG-20221018-WA0005

औरंगाबाद में विद्युत करंट चपेट की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई । युवक हाइवा चालक था । घटना औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है । घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा से गिट्टी उतारने के दौरान विद्युत संपर्क में आ जाने से युवक की झुलसकर मौत हो गई। बताते चलें कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बभंडीह मोड़ के पास एक प्लांट में युवक गिट्टी उतारने गया था जहाँ गिट्टी उतारने के क्रम में विद्युत संपर्क में आने से युवक की मौत हो गई ।

मृतक की पहचान दाऊदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर पंचायत के अकबरपुर गांव निवासी जयराम पासवान के 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पासवान के रूप में की गई है। बताते चलें कि उक्त जगह पर चालक सोमवार की रात्रि हाईवा से गिट्टी उतार रहा था तभी हाइवा उपर से गुजर रही विद्युत तार की संपर्क में आ गया जिस कारण यह घटना घटी । घटना के बाद आनन-फानन में लोग सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर गए जहां चिकित्सक ने युवक को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। 

वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन मंगलवार की अहले सुबह शव लेकर पुन: प्लांट पहुंचे। जहां शव को प्लांट के आगे रखकर प्लांट पर लापरवाही का आरोप लगाया तथा विरोध जताया । इस दौरान मुआवजे की मांग भी की गई । इस दौरान प्लांट को भी बंद करवाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को काफ़ी समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन वे अपनी बातों पर अड़े रहे, तथा मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मौके मौजूद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आक्रोशितों काफ़ी समझाने-बुझाने की कोशिश की जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed