औरंगाबाद :शराब कारोबार पर माली पुलिस की कार्यवाई ,फरार अभियुक्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से छापेमारी कर शराब के साथ दो लोगो पकड़ा गया है। जिसमें चरण,सारंगा गांव के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान ए एस आई दशरथ यादव समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि कारोबारी गांव में शराब का कारोबार करता था। जो पुलिस को देखते ही कारोबारी भागने लगा। मौजूद पुलिस बल ने दो कारोबारी को मौके से शराब के साथ दबोच लिया। मामले माली थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया की गश्ती के दौरान पुलिस को आते देख कारोबारी भागने लगा तलाशी के क्रम में कारोबारी के पास से देशी शराब जप्त किया गया।
उक्त कारोबारी की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के सारंगा गांव निवासी निखिल कुमार को 31 पीस टंच शराब के साथ तथा माली थाना क्षेत्र के चरण गांव निवासी सत्यनारायण कुमार 121 पीस टंच शराब के साथ तथा एक अभियुक्त माली थाना क्षेत्र के चरण गांव निवासी विध्याचल कुमार फरार हो गया। जिसमें मौके से 128 पीस टंच शराब बरामद किया गया। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। मामले में उक्त कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर उक्त शराब कारोबारी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
शराब मामले में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
नवीनगर प्रखंड के माली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैरिया गांव से पूर्व के शराब मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गुप्त सूचना के अाधार पर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में छापेमारी कर शराब मामले के फरार एक शराब धंधेबाज को ए एस आई दशरथ यादव समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी शुभ कुमार उर्फ़ भूरा के रूप में की गयी है। मामले में माली थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी शराब बंदी के बाद भी झारखंड इलाके से चोरी-छिपे शराब की अवैध तस्करी कर रहा था। गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ पूर्व में शराब की खरीद-बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इस दौरान वह फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सुचना के आधार पर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।