औरंगाबाद :अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जप्त,एक चालक गिरफ्तार

0
नवीनगर थाना

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अलग अलग जगहों से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया। वही मौके से एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है वही दूसरा गाड़ी छोड़ फरार हो गया। जहां मौके से मैगरा सिमरी तथा शिवगंज गांव के समीप से खनिज पदाधिकारी विकास पासवान, एस आई अरविन्द कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा अवैध बालू के दो ट्रैक्टर को जब्त किए गए हैं। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से ढुलाई की जा रही है।

सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू लोड कर ले जाते हुए पाया गया। जिसके बाद कार्रवाई की गई जिसमें मौके से अवैध रूप से ट्रैक्टर पर बालू के साथ ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।उक्त ट्रैक्टर को अवैध तरीके से बालू लादकर परिवहन के दौरान जब्ती की कार्रवाई की गयी। वही मौके से चालक थाना क्षेत्र के चन्द्रगढ़ गांव निवासी टुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया है वही एक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। चालक को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed