औरंगाबाद :प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्यों की समीक्षा बैठक, पीएम आवास का काम पूरा करें- उप विकास आयुक्त

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत जनसेवकों ने भाग लिया। समीक्षा बैठक में जिला उपविकास आयुक्त द्वारा सभी कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत जिन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य धीमा है और पूर्ण हुए आवासों की संख्या कम है, पूर्णता प्रतिशत कम है वहां के लाभुकों को शीघ्र आवास पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया। वैसे लाभुक जो जानबूझकर आवास निर्माण पूर्ण नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस योजना का लाभ जरूरतमंदों को समय पर मिले, यही प्राथमिकता होनी चाहिए।

आवास के अभाव में विपरीत मौसम व परिस्थितियों में जरूरतमंदों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए लाभुकों के प्रति संवेदनशील बनें। उनका आवास समय पूरा कराए। लगातार आवास निर्माण के प्रगति की मॉनिटरिंग करते रहे। वही बैठक में उप विकास आयुक्त ने कडी फटकार लगाई की आवास का कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।सभी को स्थल पर जाकर काम में तेजी लाने को कहा। इस दौरान बैठक में जिला उप विकास आयुक्त औरंगाबाद,निदेशक औरंगाबाद,प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह,अंचल अधिकारी आलोक कुमार, राजस्व अधिकारी सुप्रिया आनंद, सीडीपीओ, पीओ मनरेगा,ग्रामीण आवास प्रवेक्षक ,ग्रामीण आवास सहायक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *