गया जिला का 158 वां स्थापना दिवस ,वाँक फॉर गया का हुआ आयोजन,स्थापना दिवस पर रेडक्रॉस में रक्तदान शिविर
मगध एक्सप्रेस :-गया जिला का 158वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा वॉक फॉर गया walkathon का आयोजन किया गया। वॉक फॉर गया में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं काफी संख्या में पदाधिकारी, नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, स्वतंत्रा-सेनानी, युवा, शिक्षकगण, बुद्धिजीवी वर्ग तथा जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर स्थापना दिवस का स्वागत किया गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
उप विकास आयुक्त विनोद दूहन एवं अपर समाहर्ता मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से वॉक फॉर गया को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से गांधी मंडप के लिए रवाना किया गया है। इस अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता शाहबाज खां, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी वॉक फॉर गया में भाग लेकर छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया गया है।गांधी मंडप में वॉक फॉर गया को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त विनोद दूहन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जिलावासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि गया जिला को विकास के पथ पर और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने का अनुरोध किया गया है। जिलावासियों से अपील किया कि वे गया जिले के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं गौरवशाली सभ्यता एवं संस्कृति , इसके इतिहास को अक्षुण्ण रखने का कार्य करें ताकि जिले के वर्तमान को विकसित किया जा सके।इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी, नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गांधी मैदान में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमे सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
रेड क्रॉस में स्थापन दिवस पर किया गया रक्तदान
गया ज़िला के 158वे स्थापना दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस गया में कई वरीय उप समाहर्ता गण, वरीय पदाधिकारी गण, स्वास्थ्य विभाग के पदादिकारी एवं चिकित्सक गण, और कई अन्य समाज सेवियों द्वारा रक्त दान शिविर में रक्तदान किया गया है।इस अवसर पर सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्ता शाहबाज खां उपस्थित थे। रक्तदान करने वालो में सागर चौधरी,सुभम आनंद,आशीष रंजन, राकेश रोशन,सुमंत कुमार,मो साहीद,मनिष कुमार आदी लोगों ने रक्तदान किया ।