औरंगाबाद : देर रात तक चला सूर्यकुंड तालाब से शव निकालने का अभियान, गया टीम के फेल होने के बाद पटना की टीम ने खोजा युवक का शव
औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के पवित्र सूर्यकुण्ड तालाब में स्नान के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है । जानकारी के अनुसार देव थाना क्षेत्र के हरिकीर्तन बिगहा गांव निवासी प्रमोद रिकियासन का पुत्र बिट्टू कुमार (14 वर्ष) है ,जो क्लास नवम का छात्र है । बताया जाता है कि बिट्टू कुमार अपने छोटे भाई सिट्टू कुमार के साथ देव तालाब में स्नान करने आया ।
बिट्टू अपने छोटे भाई सिट्टू को कपड़ा देकर तालाब में स्नान करने गया ।देव सूर्यकुण्ड तालाब में अवैध रूप से लगे रस्सी पकड़कर बिट्टू तालाब के बीचों बीच स्थित जट्टा पर पहुंच गया और वहां से छलांग लगाकर तालाब में कूद गया ,और पानी की गहराई में समा गया ।
घटना की सूचना पाकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय युवकों ने खोजबीन प्रारंभ कर दी । काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला तो गया जिला मुख्यालय से आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया गया । गया के टीम में सात लोग शामिल थे । गया टीम लगभग दो घंटे तक तालाब में खोजबीन करते रही मगर शव नही निकाला जा सका ।
अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने पुनः वरीय अधिकारियों से संपर्क कर इसकी सूचना पटना के एसडी आरएफ टीम को दी । सूचना मिलते पटना की टीम मौके पर रवाना हुई और देर रात्रि में देव पहुंचकर सूर्यकुण्ड तालाब में शव को खोजबीन करने के लिए तालाब में उतरी और कुछ मिनटों के बाद ही शव को तालाब से निकाल दिया ।
देर रात्रि तक सीओ आशुतोष कुमार और थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में देर रात तक आपरेशन चलाया गया और शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।वहीं अंचलाधिकारी ने बताया कि परिजनों को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा ।