औरंगाबाद: घटराईन पंचायत के शिवराजपुर गाँव वार्ड -02 मे नल जल मे लगे मीटर रिचार्ज खत्म होने से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है नल का जल

0

संजीव कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के घटराइन

पंचायत अंतर्गत शिवराजपुर गांव के वार्ड संख्या 02 में मीटर रिचार्ज नहीं होने के कारण एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति बाधित है। जिससे वार्ड 02 के ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझने को मजबूर होना पड़ रहा है। बताते चलें कि बरसात के दिनों में कुआं व चापाकल से गंदा पानी निकलता है जिस कारण जल नल का पानी ही पेयजल के लिए लोग उपयोग करते हैं लेकिन सम्बन्धित अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के कारण एक सप्ताह से नल जल योजना प्लांट में लगे विद्युत मीटर रिचार्ज नहीं होने से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई है।

इस संबंध में जब ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि, नल मे योजना प्लांट मे लगे विद्युत रिचार्ज लगभग एक सप्ताह से समाप्त हो गया है।इस प्लांट से वार्ड 02 मे लगभग 60 घरों तक पानी की सप्लाई होती है।त्योहारों मे लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।इसकी शिकायत पीएचडी के ठीकेदार व सम्बन्धित पदाधिकारियों से की गयी थी लेकिन अभी तक रिचार्ज नहीं हो पाया है।जिससे जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गयी है।पूर्व उप मुखिया टिंकू गुप्ता ने बताया कि, ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीडीओ कुमुद रंजन से बात की गयी थी।उन्होंने जल्द रिचार्ज करवाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *