औरंगाबाद :श्री लक्ष्यचंडी महायज्ञ 26 मई से होगा आरम्भ,अन्तराष्ट्रीय कथा वाचक अनिरूद्धचार्य करेंगे कथा वाचन

0
2de1812f-184c-495f-80b1-01373590f718

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बडेम थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में श्रीश्री 1008 श्री 51 कुंडिय लक्ष्य चंडी महायज्ञ सह ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 26 मई 2025 से 1 जून 2025 तक किया जाएगा। इसके पहले दिन गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए नदी के घाट पर जलबोझी करेगी। इसके बाद 27 मई से श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत होगी। जिसमें अंतराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धचार्य जी महाराज कथा का वाचन करेंगे। इस दौरान यज्ञ स्थल पर श्रीराम की झांकी भी सजाई जाएगी।

वही जानकारी देते हुए राघवेंद्र शास्त्री जी महाराज व प्रोग्रेस युवा कमीटी बसंतपुर के ग्रामीणो ने बताया कि श्री श्री 1008 श्री 51 कुंडीय लक्ष्य चंडी महायज्ञ ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन ग्राम बसंतपुर में किया जाएगा। जिसमें 26 मई 2025 को प्रातः काल में भव्य कलश यात्रा व सैया कला मंडप प्रवेश, 27 मई 2025 को अग्नि मंथन एवं पूजा प्रारंभ व जलाधिवास, 31 मई 2025 को ग्राम भ्रमण ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा व महाप्रसाद वितरण, 1 जून 2025 को पूर्णाहुति भव्य भंडारा व संत समागम का भव्य आयोजन किया गया है। वही महायज्ञ में अंतराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धचार्य महाराज जी कथा का वाचन करेंगे। श्रद्धा व भक्ति के साथ समाज के सहयोग से महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed