औरंगाबाद :[नवीनगर ]शांति समिति की बैठक आयोजित,शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना परिसर में क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक ईद, श्रीरामनवमी एवं चैती छठ पूजा के मद्देनजर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अपर थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद ने किया। जिसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाज के गणमान्य लोगों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने, सुरक्षा उपायों को लागू करने और संभावित चुनौतियों पर चर्चा की गयी। प्रशासन ने सभी समुदायों से आपसी सहयोग और सौहार्द बनाए रखने की अपील की, ताकि त्योहारों को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। वही अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद पर्व के अवसर पर जुलूस निकालने के लिय नियमानुसार पूर्व से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।
अपर थानाध्यक्ष ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा का पुख्ता बदोबस्त किया जायेगा। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे मौके पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगाह रखी जाएगी एवं गड़बड़ी फैलाने वाले पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगी। किसी भी अनहोनी की सूचना 112 नंबर पर देने की बात कहते हुए कहा कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई किया जायेगा।वही उन्होने किसी भी अफवाह सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से मना किया गया। साथ ही कहा गया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उसकी जानकारी पुलिस को तत्काल दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।अंत में अपर थानाध्यक्ष ने लोगों से पर्व त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेन्द्र रजक, कांग्रेस अध्यक्ष संतन सिंह,राजद के जगन यादव, भाजपा से उमेश कुमार सिंह, कुमार अवधेश सिंह,ओबिंद राम,शिव प्रसाद,रमन कुमार,डॉ मुबारक, मो फारुख कैसर, गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना, मुश्ताक अहमद,रामजीत शर्मा, शमशाद उर्फ पप्पू सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।