औरंगाबाद :बस कंडक्टर से मारपीट,प्राथमिकी दर्ज,तीन बने नामजद अभियुक्त

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी गेट के समीप एक बस को रोक कर कंडक्टर के साथ गली गलौज कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव निवासी बिजेंद्र सिंह ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
मामले मे एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि बस कंडक्टर नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव निवासी बिजेंद्र सिंह पिता स्व रामलखन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें नवीनगर थाना क्षेत्र के मझियावां गांव निवासी आलोक सिंह, शिवशंकर पासवान और सुजीत पासवान पर एनटीपीसी गेट के समीप बस को रूकवाकर मारपीट करने और गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे कि कार्यवाई कर रही है।