औरंगाबाद :डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह को लेकर बैठक आयोजित,कई प्रस्ताव पारित

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जयंती समारोह मनाने को लेकर अम्बेडकर विचार मंच के द्वारा शुक्रवार को मदनपुर धर्मशाला मे बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता बली गहलौत ने की.बैठक मे समारोह के आयोजन से सम्बन्धित कई प्रस्ताव पारित किये गये.इस दौरान बली गहलौत ने बताया कि, इस बार संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर के जयंती समारोह भव्य रूप से मनाया जायेगा.उनके विचार एवं कृतियों को जन जन तक पहुँचाना अम्बेडकर विचार मंच के सभी सदस्यों का मुख्य उद्देश्य है.हमे उनके मार्गों पर चलना होगा.
इस दौरान प्रस्ताव पारित किया गया कि,सभी 19 पंचायतों को सेक्टर के रूप मे विभाजित कर अधिक से अधिक लोगों से सम्पर्क साधकर लोगों को जयंती समारोह मे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाए.यह भी पारित किया गया कि,इस बार समारोह का आयोजन पशु अस्पताल के समीप किया जाए.इसके साथ ही अन्य कई प्रस्ताव पारित किये गये.इस दौरान रमन प्रसाद,संजय कुमार,नरेश कुमार गहलौत,राजाराम पासवान,तपेश्वर कुमार,श्रीराम रजक, रवि कुमार,वीर अभिमन्यु,उदय शिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.