औरंगाबाद :दिव्य ज्योति कलश रथ का हुआ भव्य स्वागत, नगर भ्रमण में उमड़े श्रद्धालु

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर 100 वर्षों से प्रज्ज्वलित पवित्र ज्योति कलश रथ यात्रा विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करते हुए नवीनगर मुख्यालय पहुंचा। रथ के पहुंचने पर गायत्री परिवार सहित नगरवासियो ने भव्य स्वागत किया। मौके पर मंगल बाजार महाबीर मंदिर के प्रांगण में गायत्री परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में दिव्य अखंड ज्योति रथ के स्वागत में मौजूद रहे। वहीं रथ को मंदिर से बाजार सहित आसपास के मोहल्ले में भ्रमण कराया गया। इस दौरान महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने अखंड दिव्य ज्योति कलश को धूप दीप एवं पुष्प आरती दिखाकर अपने सुख समृद्धि और शांति के लिए पूजा अर्चना की। इस दौरान गायत्री मंत्र से माहौल भक्तिमय हो गया।
मौके पर माँ गायत्री परिवार के सदस्यो ने बताया कि विश्व शांति, सद्भावना, बंधुत्व और जन जागरण के उद्देश्य के साथ यह यात्रा निकाली जा रही। इसी उपलक्ष में यह ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली गयी है। जो देश के हर जिले तहसील एवं गांव में जा रही है एवं हर सनातनी लोगों को गायत्री मंत्र के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए माँ गायत्री परिवार के राजेश सिंह ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पूरे विश्व में एक अभियान चलाकर गायत्री परिवार के संस्थापक गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के मनुष्य में देवत्व का उदय कर युग परिवर्तन करने के संदेश व गायत्री महामंत्र की महिमा के बारे में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में इस धरती पर ही स्वर्ग जैसा वातावरण बनाया जा सके।
अन्य सदस्यों ने रथ यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि इंसान को जीवन में नकारात्मकता का त्याग कर सकारात्मकता का समावेश करना चाहिए। पीढिय़ों की भलाई के लिए भारतीय संस्कृति व सभ्यता का अनुसरण करें। लोगों ने सनातन हिन्दू धर्म, वसुधैव कुटुम्बकम, जीव दया व प्राणियों के प्रति दया भाव के नारे लगाए। इस दौरान छेदीलाल कांस्यकर,प्रदीप कुमार,राजेश सिंह,अजय सिंह,मुकेश सिंह, नवीन कुमार उर्फ लाल बाबू,विन्धयचाल सोनी समेत कई महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।