औरंगाबाद :श्रीरामनवमी व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की अध्यक्षता में श्री रामनवमी और ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक के दौरान हिन्दू एवं मुस्लिम धर्म के लोगों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बारी बारी से दोनों ही पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने की अपील की गई।थानाध्यक्ष धन्जय कुमार ने सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को सभी के समक्ष रखते हुए कहा की नियम के विपरीत काम होने से हर हाल में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ईद व रामनवमी में सभी लोग एकता का परिचय देते हुए पर्व को सौहार्द से मनाएं, किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे।
सोशल मिडिया व असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।पर्व के दौरान किसी भी तरह का असामाजिक तत्वों द्वारा खलल डालने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।वही थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद और रामनवमी ऐसा त्यौहार है। जिसमें समाज के बीच आपसी मित्रता बनने का एक संदेश देता है। वही उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि आप क्षेत्र में असामाजिक तत्व के लोगों पर नजर बनाए रखें और किसी तरह का कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का कोशिश करता है, तो जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दे। इस दौरान बैठक में अश्विनी कुमार सौरभ,रामा शंकर सिंह,अभय बैध,मोहम्मद मुमताज अली,मोहम्मद शकील, मोहम्मद हामिद समेत कई गण्यमान्य लोग मौजुद थे।