औरंगाबाद :दरवाजे पर गाय बाँधने को लेकर दो पक्षों मे मारपीट,एक महिला सहित तीन लोग घायल

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में दरवाजे पर गाय बाँधने को लेकर उपजे विवाद मे दो पक्षों के बिच जमकर मारपीट हुई.जिसमे एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घटना सलैया थाना क्षेत्र सदो सराय कोइरी बिगहा का है.घायलों मे उसी गाँव के रमेश महतो,रामपति महतो एवं उनकी पत्नी उर्मिला देवी शामिल हैँ.
घायलों का इलाज सीएचसी मदनपुर मे किया गया.जहाँ से चिकित्सक डॉ.आयुष्मान के द्वारा उर्मिला देवी एवं रमेश महतो को गंभीर स्थिति मे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है.मामले की सूचना सलैया थाना को दे दी गई है.