औरंगाबाद :जन सुराज पार्टी ने चलाया जन संपर्क अभियान

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- पूर्व चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की पार्टी के नवीनगर विधान सभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार अर्चना चंद्र यादव ने नगर पंचायत क्षेत्र नवीनगर के न्यू एरिया, मंगल बाजार,मस्जिद गली,शनिचर बाजार, दास मोहल्ला,जनकपुर पोखरा, देवराज बीघा सहित कई क्षेत्रों में व्यापक जन संपर्क अभियान चलाकर लोगों को प्रशांत किशोर के विचारों से अवगत कराया और नवीनगर विधान सभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के भावी उम्मीदवार के रूप में अपने को प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि अर्चना चंद्र यादव नवीनगर विधान सभा क्षेत्र से एकबार चुनाव लड़ चुकी है और बारुण प्रखंड के पूर्व प्रमुख भी रह चुकी है।
वहीं अर्चना चंद्र के जन संपर्क अभियान से लोगों में सुगबुगाहट होना शुरू हो गया है ।कई लोगों द्वारा यह कहते सुना गया कि प्रशांत किशोर साफ सुथरा छवि के राजनीतिज्ञ है। वहीं लोगों का विचार है कि क्षेत्र के विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है और एक बार प्रशांत किशोर को मौका देना चाहिए। वहीं महिला होने के कारण अर्चना चंद्र यादव की ओर महिलाओं का झुकाव होना शुरू हो गया है। मौके पर जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार सिंह, रंजन यादव पूर्व उप प्रमुख बारुण प्रखंड, कमलेश पासवान जिला उपाध्यक्ष,मीडिया प्रभारी पवन कुमार सिन्हा, नगर अध्यक्ष दिवाकर चंद्रवंशी , अशोक चंद्रवंशी,पप्पू ठाकुर, विमलेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।