औरंगाबाद :इंटर परीक्षा में मगध कोचिंग सेंटर के छात्रों ने लहराया परचम

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के कई छात्र-छात्राओं ने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अभिभावकों सहित शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया है। जारी हुए इंटरमीडिएट के परीक्षा फल के बाद प्रखंड क्षेत्र के बच्चों ने लोगों को यह मानने पर मजबूर कर दिया कि गांव में रहते हुए भी ये बच्चे शहरों में पढ़ने वाले बच्चों से कम नहीं हैं। अम्बा में संचालित मगध कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत कई छात्र-छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
संस्थान के निदेशक उदेश कुमार और पिन्टू आलम ने बताया कि संस्थान के मनीष कुमार ने 435 अंक, रौशन कुमार 405 अंक, मनीष कुमार ने 374 अंक ,संगीता कुमारी ने 366 अंक, अंशु कुमारी ने 350 अंक, पिंकी कुमारी ने 330 अंक, अनुज कुमार ने 324 अंक, शारदा कुमारी ने 319 अंक, सुगंधा कुमारी 312 अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रौशन किया है।
इस दौरान बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को उत्साहित किया। वही संस्थान के निदेशक ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले संस्थान के छात्रों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर शिक्षक प्रशांत कुमार, नितेश कुमार, गौतम कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।
वही संस्थान के निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आज बहुत खुशी है कि संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मगध कोचिंग संस्थान इतने कम समय मे अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुभवी शिक्षकों की टीम ,अनुसाशन, नियमित परीक्षा और छात्र- छात्राओं के साथ नियमित रूप से संवाद के बदौलत ही जिस उद्देश्य और लक्ष्य के साथ हम मगध कोचिंग सेंटर की नींव रखे थे उस लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं।