औरंगाबाद :जिलाधिकारी की जनता दरबार में हसौली मुखिया ,रोजगार सेवक की दबंगई एवं मनमानी मामले सहित कई मामलो में डीएम ने की सुनवाई

0
c3a20cbc-1af8-4541-af1f-a251d0fcab57

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल-22 ग्रामीणों की परिवाद सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।दायर परिवाद पत्र में धर्मेन्द्र कुमार पासवान, गाम-दिघी, पो०-नवीनगर रोड, जिला-औरंगाबाद के बाल विकास सेवा विभाग अनुग्रह अनुदान राशि के संबंध में.


वार्ड सदस्य एवं सदस्यगण, ग्राम पंचायत-हसौली, देव द्वारा ग्राम पंचायत हसौली के निर्वाचित मुखिया ललिता देवी, पति-श्री बिरेन्द्र यादव एवं पंचायत रोजगार सेवक, संतोष कुमार सोनी प्रखण्ड देव, जिला-औरंगाबाद द्वारा दबंगई एवं मानमानी करने के संबंध में के संबंध में।बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह, कर्मा रोड, रामराज्य नगर, वार्ड नं0-7. औरंगाबाद के द्वारा रोड तथा पानी निकासी के संबंध में।अनिल कुमार, ग्राम-गम्हारी, पंचायत-फेसर, वाड 3, औरंगाबाद के द्वारा नल जल चालक के मजदूरी नहीं मिलने के सबंध में, इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य ग्रामीणों का परिवाद पत्र का सुनवाई किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed