औरंगाबाद :अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव मोड के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के मझियावा गांव निवासी नवनीत कुमार सिंह के रूप मे हुई है। इस संबंध में एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि गस्ती के दौरान नरायनपुर गांव मुख्य सड़क के किनारे वाहन चेकिंग किया जा रहा था।
चेकिंग के दौरान मौके से विदेशी शराब के साथ नवनीत कुमार सिंह को पकडा गया। आरोपी के पास से 750 एम एल के 1 पिस रॉयल स्टेग,375 एम एल के 2 पिस रॉयल स्टेग,750 एम एल के 6 पिस रॉयल चैलेंज आर एस विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। मामले में मघनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उक्त कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही छापेमारी अभियान में पी एस आई मनीष कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।