औरंगाबाद :छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला,चार गिरफ्तार,भेजा गया जेल

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस पर गोली भी चलाई गई। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। पुलिस के हथियार छीनने का प्रयास किया गया साथ ही गाली गलौज भी की गई। इस मामले में एनटीपीसी खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल 16 मार्च की देर शाम औरंगाबाद डीआईयू टीम, माली थाना पुलिस के साथ अभियुक्त संतोष यादव की गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे। अंकोरहा गांव में पहुंचने पर संतोष यादव के घर का पता पूछा गया।
इसी क्रम में अंकोरहा गांव के रामाशीष यादव ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे। प्राथमिकी में कहा गया है कि जान मारने की नीयत से हमला किया गया। पुलिस के हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया। इसी दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाब में छापेमारी दल में शामिल एक जवान ने भी हवा में फायरिंग की।हमला कर रहे लोगों ने अंकोरहा गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्र संतोष यादव को वहां से भगा दिया।
मामले में एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अंकोरहा गांव निवासी सोनू कुमार, सोनू कुमार यादव, संगम कुमार, क्षत्रधारी यादव, शिवनाथ यादव, मोनू यादव, त्रिपुरारी यादव, गुड्डू कुमार यादव, छोटू यादव, कुणाल कुमार, जनेश्वर यादव उर्फ झिसी, रामाशीष यादव सहित 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अन्कोरहा गांव निवासी सोनू कुमार, संगम कुमार, क्षत्रधारी यादव, सोनू कुमार यादव को गिरफ्तार कर चारों लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।