Aurangabad:चरकावां नोनिया टील्हा के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौत

रफीगंज से एस के मिश्रा
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के रफीगंज- गुरारू पथ के चरकावां नोनिया टील्हा के पास सड़क दुर्घटना में न्यू एरिया राजा बगीचा निवासी 47 वर्षीय फिरोज अली की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
बताया जाता है कि कैमूर जिला भभुआ बबुरा गांव के निवासी थे। लगभग 11वर्षों से घर बनाकर रफीगंज में रह रहे थे। इनकी पत्नी रहतमुन निशा प्राणपुर मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं।मृतक बबुरा गांव में वार्ड सदस्य निर्वाचित थे।इनके एक पुत्र एवं एक पुत्री है।

घटना के सम्बंध में नगर पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान ने बताया भोपाल से फिरोज के रिश्तेदारी में भतीजा शबाहत अली रफीगंज स्टेशन पर आया था। जिसे सुल्तानपुर गांव में पहुंचाने के लिये बाइक से गये थे। सुल्तानपुर से लौटने के क्रम में चरकावां नोनिया टील्हा के पास यह घटना हुई।घटना का कारणो का पता नही चला।
थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि घटना की सूचना करीब अहले सुबह 4 बजे मिली त्वरित कारवाई करते हुए एएसआई बबनजीत कुमार, डायल 112 की पुलिस एवं बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। उन्होने बताया कि यह घटना या दुर्घटना इसकी जांच की जा रही है।