Aurangabad:पुलिस हिरासत में आरोपित की हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर, पुलिस पर लगा मारपीट का आरोप

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र मे मारपीट के एक आरोपित को माली थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी, इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
युवक की पहचान माली थाना क्षेत्र के थुम्भी गांव निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है। तबीयत बिगड़ने पर पुलिस द्वारा घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार विगत 28 फरवरी की रात कुछ लोगों ने थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी मनीष कुमार के साथ मारपीट कर उसे बेहोशी की हालत में थुम्भी गांव के पास बघार में फेक दिया था। शनिवार की सुबह इसकी सूचना पुलिस को मिली थी।
सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया था। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि मामले में घायल युवक की मां द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अनुसंधान के दौरान घटना में पंकज की संलिप्तता पाई जाने पर उसे पूछताछ के लिए थाना लाया गया था।वहीं आरोपित के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले से कोई बीमारी नहीं थी, पुलिस के पिटाई से ऐसी हालत हुई है ।
जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपित ने बताया है कि उसकी तबीयत आठ दिनों से खराब थी।युवक के भाई गुलशन कुमार का कहना है कि उसका भाई जेसीबी मशीन चलाता था। चार दिन पूर्व घर से पटना जाने की बात कह कर निकाला था। दो दिनों से उससे बात नहीं हो पा रही थी। उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। सोमवार को पुलिस से सूचना मिली कि उसकी तबीयत खराब है तथा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पिता मुन्ना सिंह ने बताया कि उसका बेटा बिल्कुल स्वस्थ था। उसे कोई बीमारी नहीं थी, पुलिस की पिटाई से ही उसकी यह हालत हुई है।