Aurangabad:चिकित्सक की गोली मार कर हत्या,झाडी से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

0

संदीप कुमार

Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के कवला फाटक के समीप नहर के किनारे एक ग्रामीण चिकित्सक की हत्या का सनसनीखेज मामला से क्षेत्र में हडकंप मच गया। जहां अपराधियों ने चिकित्सक को गोली मारकर ‘मौत की नींद’ सुला दिया। मृतक की पहचान रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के चितौली रूपहता गांव के रहनेवाले अवधेश यादव के पुत्र विकास कुमार यादव के रूप में की गयी है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना नवीनगर थाना पुलिस को दी। सूचना पर नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों से पूछताछ कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।प्राप्त जानकारी अनुसार विकास ठेंगो पंचायत के गोगो गांव मे रामाधार डीलर के किराए के मकान में रहकर क्लिनिक चलाते थे और चिकित्सक का पेशा करते थे। चिकित्सक का शव कवला रेलवे फाटक के समीप नहर के किनारे झाड़ी में पाया गया है ।

मृतक का शव

डॉ विकास को सीने पर गोली मारा गया है।माना जा रहा है कि ग्रामीण चिकित्सक प्रैक्टिस करने के बाद अपने रुम पर जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने अगवा कर किसी दूसरी जगह हत्या कर दी और शव को नहर किनारे लाकर फेंक दिया। हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद पुलिस यह जानने में जुट गयी है कि किस कारण से अपराधियों ने गोली मार कर हत्या की है। मामले मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद द्वारा जारी बयान के अनुसार घटना की साक्ष्य संकलन के लिए एफ एस एल की टीम और डॉग स्क्वायड टिम को घटना स्थल पर भेजी जा रही है।वही कांड की त्वरित उद्भेदन के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी– संजय कुमार 1 के नेतृत्व में एस आई टी टिम गठित किया है ताकि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। वही चिकित्सक विकास कुमार की हत्या के बाद परिवार में हाहाकार मच गया है। मृतक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *