Aurangabad:स्कूल से लौट रहे भाई बहन को तेज रफ़्तार कार ने रौंदा,भाई की मौत,बहन गंभीर रूप से घायल

0

संजीव कुमार –

Magadh Express: औरंगाबाद जिले में स्कूल से लौट रहे भाई बहन को एक तेज रफ़्तार कार ने रौंद दिया.जिसमे भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई.घटना बुधवार की सुबह मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठईया गाँव के समीप एनएच -19 की है.मृतक की पहचान मिठईया गाँव निवासी शम्भू चौधरी के पांच वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप मे हुई है.वहीं घायल बच्ची शम्भू चौधरी की पुत्री संध्या कुमारी शामिल है.घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया है.

घायल बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर मे भर्ती किया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो गाँव मे ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर अपने घर लौट रहे थे.तभी औरंगाबाद की तरफ से तेजी से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से जा रहे बच्चों को रौंद दिया.उसके बाद कार पास मे ही स्थित पानी भरे गढ़े मे जा गिरी.घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और सड़क के दोनो लेन को जाम कर दिया.

सूचना पाकर बीडीओ डॉ.अवतुल्य कुमार आर्य,अंचलाधिकारी अकबर हुसैन,थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.लोग मुआवजे की मांग और चालक की गिरफ्तारी मे अड़े रहे.करीब दो घंटो तक आवागमन पुरी तरह से बाधित रहा.पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.पारिवारिक लाभ के तहत परिजन को 20 हजार रुपया सौंपा गया.इधर इस घटना से पूरे गाँव मे मातम का माहौल है.मृतक की मां कलावती देवी का रो रोकर बुरा हाल है.बताया जाता है कि, दो दिन पहले भी उसी जगज पर एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना मे हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *