Aurangabad:प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देशिय भवन मे पंचायत समिति की बैठक आयोजित,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

0

Magadh Express: औरंगाबाद जिले में सोमवार को मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देशिय भवन मे पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी.इस बैठक मे कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.अवतुल्य कुमार आर्य ने किया.इस दौरान स्वास्थ्य,शिक्षा,विद्युत,पेयजल, कृषि,पशुपालन,राजस्व,बाल विकास आदि सहित कई विभाग के मुद्दों पर चर्चा की गयी.चर्चा के दौरान पिपरौरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने अपने पंचायत मे स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं को उठाया।जिसमे मंझार और उचौली मे चिकित्सकों की कमी,केंद्र को दूसरे जगह सिफ्ट करने,दवा की कमी,एम्बुलेंस की व्यवस्था,स्वास्थ्य केंद्रों डिजिटल एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था बहाल करने की मुद्दा शामिल है.जिसपर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आयुष्मान एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा जवाब दिया गया.

बनिया पंचायत के समिति सदस्य उमेश यादव ने कुशहा गाँव के सरकारी स्कूल के जमीन को अतिक्रमन्मुक्त करवाने,चाहरदिवारी का निर्माण करने आदि सहित शिक्षा से सम्बन्धित मुद्दों को उठाया.बैठक मे बिजली सम्बन्धित समस्यों को भी रखा गया.जिसका समाधान करने को लेकर कनीय विद्युत अभियंता राकेश कुमार राम ने आश्वास्त किया.पूर्व मे पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा उठाई गयी मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.इस दौरान बैठक मे अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों को आगे से उपस्थिति आवश्यक करने को लेकर प्रखंड प्रमुख ने निर्देशित किया.हालांकि,प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया ने इस बैठक का बहिष्कार किया.जिस पर बीडीओ ने बहिष्कार करने के पीछे कारणों को जानकार उसका समाधान निकालने की बात कही.इस दौरान उप प्रमुख अस्मिता कुमारी,बीपीआरओ बिनोद कुमार वर्मा,पीओ योगेंद्र प्रसाद सिंह,ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक सत्यप्रकाश कुमार,समिति सदस्य आनंद शर्मा,प्रवीण कुमार पासवान,गोलू कुमार,रामप्रवेश भुइयां,आशा देवी,सुनैना कुमारी,सुनीति कुमारी,सुषमा देवी आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *